घर में बिना बताए आधा दर्जन युवक कार सवार होकर निकले, ट्रक से भिड़ंत,आदित्यपुर के चार लड़कों के दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
सरायकेला खरसंवा: जिला से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां घर से बिना भी बताए कार पर सवार होकर आधा दर्जन युवकों की कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में एक ओर तो कार के परखच्चे उड़ गए जब भी दूसरी ओर चार लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो के बारे में पता नहीं चल पाया है। चारों लड़के आदित्यपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांदेर बेड़ा के समीप कांदेरबेड़ा में यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें आदित्यपुर के चार युवकों के दर्दनाक मौत की खबर है. परिजनों को इस बात का पता चलते ही परिजनों में चीख पुकार और कोहराम मच गया है.
- Advertisement -