रांची: जाड़े में कोहरे के मौसम की वजह से रांची रेल मण्डल से परिचालित ट्रेन संख्या 12873/ 12874 हटिया – आनंदविहार टर्मिनल- हटिया एक्सप्रेस को रद्द किया गया था, किन्तु अब इन ट्रेनों को पुनः बहाल कर दिया गया है अब ये ट्रेनें नियमानुसार परिचालित होंगी।
• ट्रेन संख्या 12873 हटिया – आनंदविहार टर्मिनल (त्रिसाप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन 05/12/2024 से हटिया से पुनः परिचालित होगी।
• ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार टर्मिनल – हटिया (त्रिसाप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन 06/12/2024 से आनंदविहार टर्मिनल से पुनः परिचालित होगी।