ख़बर को शेयर करें।

Dialer Screen Changed: देशभर के कई एंड्रॉइड यूजर्स तब चौंक गए जब उनके फोन का Google Phone ऐप बिना किसी चेतावनी या परमिशन के अचानक बदल गया। कॉल डायलर का पूरा इंटरफेस नए डिज़ाइन में दिखाई देने लगा। यह बदलाव Google के Material 3 Expressive redesign का हिस्सा है, जिसे हाल ही में Android 16 के साथ पेश किया गया है।

नया क्या दिख रहा है यूजर्स को?

कॉल लॉग व्यू बदला: अब पहले जैसा ग्रुपिंग व्यू नहीं है, बल्कि हर कॉल अलग-अलग कार्ड के रूप में दिखाई दे रही है।

Home टैब: कॉल हिस्ट्री और फेवरेट्स को मिलाकर एक ही जगह रखा गया है।

नए कार्ड्स: कॉल्स गोल किनारों वाले कार्ड डिज़ाइन में दिख रही हैं।

फिल्टर सिस्टम: Missed, Spam और Contacts जैसी कैटेगरी को आसानी से अलग करने का नया विकल्प।

इन-कॉल स्क्रीन: बड़े, गोल और आयताकार बटन ऐड किए गए हैं ताकि कॉल हैंडलिंग आसान हो।

जेस्चर ऑप्शन: कॉल रिसीव और काटने के लिए अब स्वाइप या टैप, दोनों ऑप्शन मौजूद हैं।


कैसे हुआ यह बदलाव?

यह अपडेट किसी ऐप अपडेट के जरिए नहीं, बल्कि server-side activation से रोलआउट किया गया है। यानी जैसे ही इंटरनेट दोबारा कनेक्ट हुआ, कई यूजर्स के फोन में नया इंटरफेस अपने-आप एक्टिवेट हो गया।

कई यूजर्स ने Reddit और X पर लिखा कि अचानक हुए इस बदलाव से वे परेशान हो गए, क्योंकि ऐप पूरी तरह नया लग रहा है। कुछ को नया डिजाइन आकर्षक और उपयोगी लगा, वहीं कई लोगों ने इसे कन्फ्यूजिंग और अनावश्यक बताया।