हजारीबाग: जिले से नए साल की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिकनिक मनाने आए दोस्तों के बीच हुआ विवाद जानलेवा साबित हो गया। मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना लोहसिंघना थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी चौक के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मंडई निवासी शम्भू राणा अपने कुछ दोस्तों के साथ नए साल की रात पिकनिक मनाकर लौट रहा था। रात करीब 11 बजे कोलघटी के पास किसी बात को लेकर दोस्तों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान युवकों का एक गैंग मौके पर पहुंच गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अचानक तलवार निकाल ली और शम्भू राणा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में शम्भू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस हिंसक झड़प में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही लोहसिंघना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।














