हजारीबाग: आज 23 मार्च गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीद ए आज़म भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जीवन यादव ने करते हुए परिचर्चा के विषय छात्रों- युवाओं पर सोशल मीडिया व साइबर क्राइम का बढ़ता प्रभाव ,इसकी समस्याएं और हल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया व उसके महत्व को बताया।

भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में भगत सिंह व उनके साथियों के जीवन संघर्ष पर परिचर्चा करते हुए मोहम्मद फजल ने कहा कि भगत सिंह जैसे युवा जो महज 23 वर्ष की आयु में देश के सुनहरे भविष्य का सपना देखते हुए,व उस समय के समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ क्रांतिकारी आंदोलन का निर्माण किया और उन समस्याओं का हल किस प्रकार हो इस विषय पर भी अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखा। आज की युवाओं के सामने केवल पढ़ाई लिखाई से जुड़ी हुई समस्याएं नहीं है बल्कि अपने आसपास के समाज में घटित होने वाली दैनिक घटनाओं का ज्ञान होना भी उनके लिए आवश्यक हो गया है।अन्यथा वे वर्तमान आधुनिक युग में विभिन्न समस्याओं में फंस सकते है।
