झारखंड वार्ता (हजारीबाग)
हजारीबाग:- लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाता (85+) एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से वोट दिए जाने का प्रावधान है। आज 10 मई से प्रारंभ हुए होम वोटिंग में 14 हजारीबाग एवं 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के वृद्ध मतदाता रामचंद्र पाण्डे (87) जिनका मतदान केन्द्र संख्या 310 तथा मतदान केन्द्र संत कोलंबा महाविधालय, कॉमन रूम पूर्वी भाग में है ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के लिए प्रदान किए गए होम वोटिंग की सुविधा का लाभ लेते हुए उन्होंने अपने घर में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय मौजूद रहीं। उपायुक्त ने वृद्ध नागरिक रामचंद्र पांडे को होम वोटिंग की हर बारीकियों से अवगत कराया। मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बार वरिष्ठ मतदाता ने खुशी जाहिर की।
