हजारीबाग: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर पत्रकारों में उत्साह, पहली बार पोस्टल बैलेट से मतदान कर खासे उत्साहित नजर आए

---Advertisement---
झारखंड वार्ता (हजारीबाग)
हजारीबाग:-लोकसभा निर्वाचन 2024 में इस बार सभी वर्गों को केंद्रित रखकर हर मतदाता को जोड़ने की संपूर्ण प्रक्रिया की प्रसंशा की जा रही है।
आज शनिवार को एसेंशियल सेवा से जुड़े समाज के चौथे स्तंभ यानी मिडिया जगत के पत्रकारों बंधुओ ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से समाहरणालय भवन परिसर में बनाएं गए पोस्टल बैलेट सेंटर (पीवीसी) में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हजारीबाग समाहरणालय परिसर में पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा गुप्ता, विस्मय अलंकार, गौरव प्रकाश, भावेश मिश्रा, धीरज कुमार, अशोक कुमार रहे। मतदान करने के उपरांत उत्साहित मतदाताओं ने एक सुर में समाज के हर एक तबके के वोटर को 20 मई मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील भी की,ताकि स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखी जा सके।
बताते चलें की चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस के पूर्व आवश्यक सेवा में लगे मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण वोट दे सकते हैं। इस अवधि के दौरान पोस्टल बैलेट केन्द्र (PVC) सुबह 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में कार्यरत रहेंगे। आपको बता दें कि पुलिस,बिजली,रेलवे,फायर फाइटर, चिकित्सा, बीएसएनएल,मीडिया, डाक, कारा सहित कुल 9 विभागों के कर्मी को अब्सेंटी वोटर्स की श्रेणी में रखा गया है।
पोस्टल बैलेट का क्या है उद्देश्य?
इस लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे (No voters to be left behind)। कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं। वें अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।