---Advertisement---

हजारीबाग : भाजपा से अच्छा काम कर रही है झारखंड की महागठबंधन सरकार – शैलेंद्र कुमार यादव

On: October 6, 2023 4:07 PM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: कांग्रेस की लोकसभा स्तरीय बैठक व हजारीबाग ज़िला कार्यसमिति बैठक हजारीबाग जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में लोकसभा प्रभारी डॉ. प्रदीप बालमुचू व संयोजक अशोक चौधरी हज़ारीबाग़ जिला के प्रभारी अजय सिंह , रामगढ़ ज़िला प्रभारी सुरेंद्र सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कमल ठाकुर,नरेश वर्मा,आलोक तिवारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार पिछले डबल इंजन की सरकार से बहुत अच्छा काम कर रही है चाहे वह स्वास्थ्य की बात हो या फिर कृषि या ग्रामीण विकास की बात हो। महागठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत दूरगामी सोच के साथ 60 वर्ष के लोगों को पेंशन देने का जो बिड़ा उठाया वह पूरा हो रहा है। किशोरियों के लिए सावित्रीबाई फुले योजना अपने आप में उदाहरण है, तो झारखंड के युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में 75% नौकरी देने का कानून बन गया है ꫰

साथ ही जहां बिजली ट्रांसफार्मर नहीं है वहां ट्रांसफार्मर लग रहे हैं । इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी डॉ. प्रदीप बालमुचु ने कहा की विगत दिनों दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस कोटे से झारखंड के सारे मंत्री को जिम्मेदारी दी गई है की आप सभी जिलों में जाकर जनता की समस्या का समाधान करें ।देश में कांग्रेस नेतृत्व की सरकार बनाने के लिए इंडिया के पक्ष में कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा इसके लिए तन मन से काम करने की आवश्यकता है। यह नहीं देखना है कि हमारा प्रत्याशी किस पार्टी से होगा। एक बार आप राहुल गांधी पर विश्वास करें सही मायने में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम होगा। रामगढ़ के पूर्व विधायिका ममता देवी ने कहा कि आज जो महिला बिल आया है उसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वर्ष 1989 में लाया था, इसे विरोधियों ने रोक दिया था। जब मणिपुर की घटना पर भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता ने खड़ा किया तब जाकर महिला आरक्षण बिल का ख्याल आया ।लोकसभा के संयोजक अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता काम पर विश्वास करते हैं संगठन मजबूत करने की पहल करें । इस अवसर पर हज़ारीबाग़ जिला के प्रभारी अजय सिंह ने कहा हम किसी भी हालत में हजारीबाग संसदीय सीट को जीतकर दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत करेंगे ।यहां के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रेमी है कार्यकर्ताओं को अपनी चिंता नहीं देश की चिंता है यदि देश में सत्ता नहीं पलटती है तो देश बर्बाद हो जाएगा । इस अवसर पर रामगढ़ ज़िला प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हज़ारीबाग़ लोकसभा में संगठन मजबूत है और कांग्रेस के विचारधारा को बूथ स्तर तक ले जाना है । इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, डॉ आर सी प्रसाद मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा , रामगढ़ के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, विजय यादव ,आबिद अंसारी, मुन्ना सिंह , कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रेलर ने कई वाहनों को रौंदा, एक दर्जनभर से अधिक लोग घायल

26 वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और वाद्ययंत्र प्रतियोगिता 12 दिसंबर से शुरू

झारखंड के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान सपरिवार पहुंचे देवघर, बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

पतंजलि राज्य स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन 14 दिसंबर को जमशेदपुर में

कोलकाता:फुटबॉलर मेस्सी के कार्यक्रम में बवाल,मुख्य आयोजक अरेस्ट, डीजीपी ने फैंस को टिकट का पैसा वापस करने को कहा

मंईयां सम्मान योजना: लाभार्थियों को एक साथ मिलेंगी दो किस्तें, जानें किन महिलाओं को मिलेगा लाभ और किसको नहीं