हजारीबाग: सावन आते ही हर तरफ भक्ति भाव का माहौल नजर आ रहा है। पूजा अर्चना शिव भक्त करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हजारीबाग में श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान की बेहतर प्रयास शिव भक्तों को बाबा की धाम देवघर दर्शन करने के लिए आतुर नजर आ रही है। बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा से संस्था के द्वारा पहला जत्था 24 जुलाई को बुढ़वा महादेव मंदिर से रवाना किया गया था। जिसमें 110 कांवरिया मौजूद थे सभी सकुशल 29 जुलाई को देर शाम अपने घर वापस लौट आए। जिसके पास 30 जुलाई दिन मंगलवार को ओकनी छोटा शिव मंदिर एवं डेमोटांड़ से दो बस में कुल 110 शिव भक्त देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुए। इस पूर्व संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह ने छोटा शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की वही शिव भक्तों के यात्रा मंगलमय की बाबा से कामना की, इसके बाद श्री सिंह ने बस का फीता काटकर शिव भक्तों को देवघर के लिए रवाना किया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के शिव भक्त डेमोटांड़ से देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुए हैं।
