---Advertisement---

हजारीबाग: पत्नी से विवाद पर बाइक समेत कुएं में कूदा युवक, मौत; बचाने में 4 की भी गई जान

On: January 1, 2025 5:20 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में सुंदर करमाली (27वर्ष) पिता-राम प्रसाद करमाली, विनय कुमार (पिता- गोपाल करमाली), पंकज करमाली (पिता-गोपाल करमाली), सूरज भुइयां (24वर्ष ) पिता-महाबीर भुइयां और राहुल करमाली (26वर्ष) पिता-रवि करमाली शामिल हैं. ये सभी एक ही गांव के थे. नए साल के पहले दिन इस हादसे से खुशियां मातम में बदल गयीं.

एक जनवरी को लगभग 12 बजे सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी कि सुंदर करमाली ने अपनी पत्नी रूपा देवी से कहा कि वह कुएं में मोटरसाइकिल से कूदने जा रहा है. कुछ देर बाद वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से घर के आंगन के पास वाले कुएं में कूद गया. रूपा देवी अपने पति सुंदर करमाली को मोटरसाइकिल सहित कुएं में कूदता देख चिल्लाने लगी.

रूपा देवी के चिल्लाने के कुछ देर बाद उसी मोहल्ले के दो भाई विनय कुमार और पंकज करमाली भी सुंदर करमाली को बचाने के लिए कुएं में कूद गये. देखते ही देखते सूरज भुइयां और राहुल करमाली भी अपने मोहल्ले के युवक को बचाने के लिए उसी कुएं में कूद गए. इस तरह एक युवक को बचाने के लिए गांव के ही चार युवक कुएं में कूद गए. इस हादसे में पांचों की मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गयी. लगभग एक घंटा बाद ग्रामीणों के सहयोग से पांचों युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही मौके पर चरही पुलिस पहुंची. घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now