ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : जिले में डेंगू, वायरल के बाद अब निपाह वायरस का भी खतरा मंडराने लगा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूर्वी सिंहभूम को अलर्ट भेजा है। जिला सर्विलांस विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए टाटा जू, वन विभाग व पशु विभाग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि जमशेदपुर में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में सभी को सावधान होने की जरूरत है। केरल में निपाह वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं। टाटा जू व वन विभाग में चमगादड़ों की संख्या अधिक है। इसलिए उसके आस-पास पर्यटक न जाएं। सूअर से भी यह बीमारी फैल सकती है ꫰