लातेहार: जिला अंतर्गत चंदवा के डुरू गांव स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को टंकी का पानी पीकर 20 छात्र बीमार पड़ गए। छात्रों को उल्टी, दस्त और पेट की शिकायत सामने आई। सभी को इलाज के लिए चंदवा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है।
स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि खाना खाने के बाद बच्चे स्कूल में बनी टंकी से पानी पीने चले गए। कुछ देर बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी। जांच के लिए पानी का नमूना लिया गया कुछ छात्रों ने बताया कि पानी में दुर्गंध आ रही थी।
चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि जांच के लिए पानी का नमूना ले लिया गया है। उन्होंने छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया।