शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर ऊंटारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को लगभग 14 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पांच योजनाओं का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने बुजुर्ग व्यक्तियों के हाथों विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर तथा शिलापट्ट अनावरण कर किया। सर्वप्रथम भोजपुर पंचायत में 54 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, लगभग 6 करोड रुपए की लागत से बनने वाले प्रखंड सा आंचल कर्मचारी आवासीय भवन, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत नगर ऊंटारी से अधौरी होते हुए कुशदण्ड तक 2 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पक्की सड़क, पीएम का नाम सड़क योजना के तहत नगर ऊंटारी से सलसलादि गांव तक 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पक्की सड़क एवं हेलिबंता से पतरिया कलां तक 2 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा की पूरे विधानसभा में हमारे अथक प्रयास से विकास का कार्य लगातार हो रहा है। इस सरकार में विकास योजना पारित करवाना काफी कठिन है। हेमंत पार्ट वन से हेमंत पार्ट टू की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस सरकार से लड़ाई लड़कर अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लकीर खींच रहा हूं। ऐसे में जनता भली-भांति जानती है। प्रतिदिन बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहा है। सभी योजनाओं में लूट की खुली छूट मची हुई है। इस सरकार में बालू को सोना बना दिया, मोटरसाइकिल चेकिंग, मोशन ऑनलाइन से गरीबों के पॉकेट से पैसा निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास में बबुआ हावी है। गरीबों से व्यापक पैमाने पर कमीशनखोरी किया जा रहा है।















