---Advertisement---

आगामी चुनाव में हेमंत पार्ट टू की सरकार का होगा अंत, सुन लीजिए मिथिलेश, ताहिर और अनंत : भानु

On: March 13, 2024 3:25 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर ऊंटारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को लगभग 14 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पांच योजनाओं का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने बुजुर्ग व्यक्तियों के हाथों विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर तथा शिलापट्ट अनावरण कर किया। सर्वप्रथम भोजपुर पंचायत में 54 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, लगभग 6 करोड रुपए की लागत से बनने वाले प्रखंड सा आंचल कर्मचारी आवासीय भवन, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत नगर ऊंटारी से अधौरी होते हुए कुशदण्ड तक 2 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पक्की सड़क, पीएम का नाम सड़क योजना के तहत नगर ऊंटारी से सलसलादि गांव तक 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पक्की सड़क एवं हेलिबंता से पतरिया कलां तक 2 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।  शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा की पूरे विधानसभा में हमारे अथक प्रयास से विकास का कार्य लगातार हो रहा है। इस सरकार में विकास योजना पारित करवाना काफी कठिन है। हेमंत पार्ट वन से हेमंत पार्ट टू की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस सरकार से लड़ाई लड़कर अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लकीर खींच रहा हूं। ऐसे में जनता भली-भांति जानती है। प्रतिदिन बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहा है। सभी योजनाओं में लूट की खुली छूट मची हुई है। इस सरकार में बालू को सोना बना दिया, मोटरसाइकिल चेकिंग, मोशन ऑनलाइन से गरीबों के पॉकेट से पैसा निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास में बबुआ हावी है। गरीबों से व्यापक पैमाने पर कमीशनखोरी किया जा रहा है।

विधायक ने मंत्री मिथिलेश को दिया चुनौती,कहा : चुनाव में जमानत जब्त करा देंगे : भानु

विधायक भानु ने गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके इसारे पर सरकारी कर्मचारी जनता को लूटने का काम कर रहे है। बालू का कीमत आसमान छू रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़वा के बाबू से जनता ने ऐसे तेल निकाला की मंत्री जी का बाल जम गया। भानु ने मंत्री मिथिलेश को चुनौती देते हुए कहा की आगामी चुनाव में जमानत जब्त करा देंगे।

पूर्व विधायक व ताहिर पर निशाना

उन्होंने पूर्व विधायक आनंद प्रताप देव पर हमला बोलते हुए कहा कि 51 गरीब बेटियों की शादी पर राजनीति मुद्दा बना कर अनर्गल बयान बाजी कर रहे है। गढ़ परिवार के लोग दो दो बार 10 साल तक विधायक बने लेकिन आज तक विकास के नाम पर पूरे विधानसभा में एक ईट भी दिखा दे तो राजनीति करना छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि ताहिर मियां और राजा मियां को फेविकोल जैसा चिपक गए है। जनता जान चुकी है। ऐसी निक्कमी और भ्रष्ट सरकार को पूरे प्रदेश से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। राज्य  सरकार के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। आम जनता परेशान है। प्रखंड कार्यालय में गरीबों की बात नहीं सुनी जाती है। राज्य की विधि व्यवस्था बदहाल है। राज्य में अराजकता का माहौल है। आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है। उधर शिलान्यास के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक भानु प्रताप शाही को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद, बीडी राम जिंदाबाद,भानु प्रताप शाही जिंदाबाद आदि के नारे लगाए गए।

कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,प्रमुख उर्मिला देवी,उप प्रमुख गणेश प्रताप देव,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, अनिल चौबे सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव,बीडीओ सत्यम कुमार, सीओ मो जुल्फिकार अंसारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, कुमार कनिष्क,विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,अशोक सेठ, लालमोहन यादव,युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रांत उर्फ सोनू सिंह,वीरेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, बीपीओ तहमीना प्रवीण,अविनाश कुमार,मथुरा पासवान, अनिल पासवान,सुदेश्वर विश्वकर्मा,अनिल गुप्ता,सोनू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने किया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना