अबुआ आवास आवंटन में माइनाॅरिटी के साथ भेदभाव कर रही हेमंत सरकार : ग्रामीण
लातेहार: महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत महुआडांड़ के ग्राम डीपाटोली में अबुआ आवास आंवटन को लेकर ग्राम प्रधान किरण देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अबुआ आवास के लाभुकों का चयन किया गया। एसटी, एसी, ओबीसी, माइनाॅरिटी कैटेगरी से चयन किया जा रहा है, माइनाॅरिटी कोटा कम होने से लाभुको में राज्य सरकार के प्रति रोस उत्पन्न है। ग्रामीणों ने कहा अबुआ आवास आवंटन में माइनाॅरिटी के साथ हेमंत सरकार भेदभाव कर रही है। पंचायत में माइनाॅरिटी, जेनरल की संख्या अधिक है। लेकिन आवास आवंटन संख्या कम है। वही पंचायत भर में 53 एससी-एसटी, 14 ओबीसी और 5 माइनाॅरिटी को अबुआ आवास आवंटित किया जाना है। ज्ञात हो कि महुआडांड़ शहरी क्षेत्र है, माइनाॅरिटी व जेनरल की अधिक संख्या है, इस पंचायत के अंतर्गत डीपाटोली, रामपुर, महुआडांड़, राजडंडा चार ग्राम है।
- Advertisement -