---Advertisement---

हेमंत सरकार ने युवाओं को नशे के गर्त में धकेला : रितेश

On: May 23, 2025 1:05 PM
---Advertisement---

गढवा: भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार गांव गांव शराब दुकान खोलकर झारखंड को बर्बाद कर रही है। जहां गांव में शिक्षा सड़क स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करना था वही झारखंडी युवाओं को नशे के दल-दल में धकेल कर झामुमो सरकार शराबी बना रही है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार झारखंड का विकास नहीं बल्कि विनाश करने में लगी हुई है। गरीब जनता दिन भर मेहनत मजदूरी कर के पैसा कमाएगा और शाम में शराब पी कर खत्म कर देगा। मुख्यमंत्री का सोच झारखंड के उत्थान नहीं बल्कि पतन की ओर ले जा रहा है। गांव में शराब दुकान खुलने से असमाजिक तत्वों का बोलबाला होगा, अपराध भी बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार छात्रों युवाओं को टेक्निकल एजुकेशन से नहीं जोड़ रही है जिससे उनका उत्थान हो सके। प्रदेश का छात्र युवा जब आगे बढ़ेगा तभी झारखंड का विकास और देश विदेश में मान सम्मान बढ़ेगा। लेकिन झामुमो सरकार लोगों को शराबी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनहित में कोई काम नहीं कर रही है सिर्फ वही काम कर रही है जिस से जनहानि होगी। हेमंत सरकार के फैसले से जनता मायूस है। कोई भी सरकार जनता के उत्थान के लिए काम करती है लेकिन झामुमो सरकार के फैसले से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में किसी विभाग में कोई फंड नहीं है जनता का कोई काम नहीं हो रहा है अधिकारी पदाधिकारी काम के नाम पर दबी जुबान फंड का रोना रो रहे हैं। आखिर झारखंड में ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई। वृद्धा विधवा विकलांग पेंशनधारी का स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुका है पिछले कई महीनों से पेंशन तक नहीं मिल रहा है। बालु के अभाव में प्रधानमंत्री आवास तक नहीं बन रहा है गढ़वा सहित पूरे झारखंड में बिजली व्यवस्था चरमरा गया है जनता त्राहिमाम कर रही है। आखिर झामुमो सरकार झारखंड के जनता के साथ इतना बड़ा खेल कैसे कर सकती हैं मुख्यमंत्री व्यवस्था में तत्काल सुधार करे। वरना भाजपा कार्यकर्ता जनहित में मौन नहीं रहेंगे। सड़क से सदन तक आंदोलन शुरू होगा।

मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, नवीन जायसवाल सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now