रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन नई सरकार के गठन का दावा करते हुए झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले। उन्होंने विधायकों का हस्ताक्षर युक्त पत्र भी सौंपें हैं।फिर से एक बार 28 नवंबर को सीएम हेमंत नई सरकार के लिए शपथ लेंगे।
झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बऩने की तैयारियां जोरों पर है। किसी भी उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। इस चुनाव में एक बार फिर से जोरदार परचम लहराने से इंडी गठबंधन का मनोबल हाई है।
बता दें कि गठबंधन ने कुल 54 सीटें जीती हैं जबकि सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की ही जरूरत है. झारखंड की जनता ने इस बार खुलकर जनादेश दिया है. वहीं एनडीए मात्र 24 सीटों पर ही सिमटकर रह गई है.