यहां पुलिस ने 5 दिन बाद कब्र से युवक का शव निकलवाया फिर!
चाईबासा: गुदड़ी थाना क्षेत्र के कमरगांव से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां युवक के मर्डर के बाद ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचित किया शव को दफना दिया।5 दिन बाद पुलिस को इस बात की भनक लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को निकलवाया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की धर पकड़ने के लिए छापामारी जारी है।
बताया जा रहा है कि घटना पांच दिन पहले की है।गांव में मेला लगा हुआ था। मेले के दौरान गाँव के युवक गोमा लोमगा की मेला देखने आये अन्य गाँव के युवकों के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद उन युवकों ने गोमा लोमगा को खींचकर मेला स्थल से कुछ दूर ले जाकर टाँगी से काटकर उसकी हत्या कर दी थी।घटना के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए गोमा के शव को नदी के किनारे दफना दिया गया.
- Advertisement -