रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी थानों में जल्द से जल्द पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। कोर्ट ने 31 दिसंबर से पहले सीसीटीवी और डीवीआर लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा है।हाईकोर्ट मंगलवार को प्रॉपर्टी रिएल्टी प्राइवेट लिमिटेड, शौभिक बनर्जी सहित अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था।
इससे पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और आईटी विभाग की सचिव को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में सभी अधिकारी अदालत में उपस्थित हुए। सीसीटीवी लगाने में विलंब पर पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने सभी अधिकारियों को हाजिर होने का निर्देश दिया था।
झारखंड के सभी थानों में CCTV लगाने का आदेश, हाइकोर्ट ने दी डेडलाइन










