रांची: झारखंड की धरती मे इस बार कुछ बड़ा होने जा रहा है। हिमालयन कॉन्क्लेव 2025 – एवरेस्ट समिट 3.0 का आयोजन 3 और 4 अगस्त को शौर्य सभागार जैप-1, रांची में होने जा रहा है। यह बाते प्रेस कांफ्रेंस आई 3 फाउंडेशन संस्थापक राजीव गुप्ता, वन विभाग से अशोक कुमार, परितोष उपाध्याय, रविरंजन, विश्वनाथ, सुरेश साइबर पीस, चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने सयुंक्त रूप से कहा।
