श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के अवसर पर प्रखंड के जासा गांव स्थित हिंदू युवा जागरण मंच की ओर से सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण कर पुण्य कार्य में सहभागिता निभाई। इस दौरान युवाओं ने सेव,केला, संतरा,बादाम, नारियल, अगरबत्ती आदि का वितरण किया। जिसमें संस्था के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे।
मौके पर हिंदू युवा जागरण मंच के पदाधिकारियों ने छठ पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि छठ लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व है। हर श्रद्धालु खुशी से इस पर्व को मना सके और उसे कोई कमी महसूस न हो, इसका हमें खयाल रखना चाहिए। कहा कि “यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है।”
उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान लोग एकजुट होकर परिवार और समाज के सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं। मौके पर प्रणय पाण्डेय,सोमदत्त पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, अमन पाण्डेय, श्रीसंत पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, जितेंद्र सेठ, राकेश पाण्डेय, रौशन पाण्डेय, दीपक पाण्डेय सहित अन्य का नाम शामिल है।