---Advertisement---

हिंदुओं को हिंसक वाले बयान के खिलाफ राहुल गांधी का पुतला हिंदू युवा सेना ने फूंका

On: July 3, 2024 6:54 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: हिन्दू युवा सेना के द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को हिंसक नफरत फ़ैलाने वाले और असत्य बोलने वाले बयान के विरोध में सोनारी राम मंदिर चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। जिसमें मुख्य रूप हिन्दू युवा सेना के संस्थापक किशोर ओझा, अध्यक्ष मुरारी लहेरी,सोम, कपूर दास,रवि तिवारी,गौतम दास, राहुल सिंह, देवेन भगत,ओम प्रकाश बंटी, रंजन जी,राजू सिंह,संत किशोर बुद्धेश्वर मुंडा, लोक नाथ साहू,विकास, बुद्धेश्वर कर्मकार, छगन साहू,कालिया, विशाल सिंह,लाल बाबू सोनी, राजेन्द्र चटर्जी दा,भानू शेखर, वीरेंद्र रजक, पुरस्कार सेठ,राजेश बारी,भोला, पंकज, मुकेश,विजय सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इस दौरान राहुल गांधी मुर्दाबाद कोंग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, राहुल गांधी हिन्दू विरोधी बयान बंद करो नारे के साथ पुतला दहन किया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now