---Advertisement---

बिशुनपुरा में शांति और सौहार्द के बीच रंगों का त्योहार होली संपन्न

On: March 16, 2025 1:03 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रंगो का त्योहार होली प्रखंड भर में उमंग व उत्साह के बीच शांतिपूर्ण माहौल में शनिवार को संपन्न हुआ। वहीं होली पर्व गुरुवार की रात्रि 11:30 बजे होलिका दहन के साथ शुरू हुआ। वहीं अलग-अलग गांव में शुक्रवार व शनिवार को पारंपरिक ढंग से कुल देवता तथा स्थान देवता का पूजन के बाद लोगों ने जमकर होली का जश्न मनाया। वहीं गांव में देर रात तक होली के उत्साह व उमंग में रंगों से सराबोर बच्चे, युवा तथा बूढ़े जमकर जश्न मनाते नजर आए। कहीं-कहीं युवाओं ने उत्साह में लबरेज होकर कपड़ा फाड़ होली भी खेली जो कहीं न कहीं गलत है। वहीं होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन जगह जगह पर तैनात थे तथा घूम-घूम कर पुलिस द्वारा निगरानी किया जा रहा था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now