ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रंगो का त्योहार होली प्रखंड भर में उमंग व उत्साह के बीच शांतिपूर्ण माहौल में शनिवार को संपन्न हुआ। वहीं होली पर्व गुरुवार की रात्रि 11:30 बजे होलिका दहन के साथ शुरू हुआ। वहीं अलग-अलग गांव में शुक्रवार व शनिवार को पारंपरिक ढंग से कुल देवता तथा स्थान देवता का पूजन के बाद लोगों ने जमकर होली का जश्न मनाया। वहीं गांव में देर रात तक होली के उत्साह व उमंग में रंगों से सराबोर बच्चे, युवा तथा बूढ़े जमकर जश्न मनाते नजर आए। कहीं-कहीं युवाओं ने उत्साह में लबरेज होकर कपड़ा फाड़ होली भी खेली जो कहीं न कहीं गलत है। वहीं होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन जगह जगह पर तैनात थे तथा घूम-घूम कर पुलिस द्वारा निगरानी किया जा रहा था।