---Advertisement---

दो दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, 20 को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ

On: September 19, 2024 8:18 AM
---Advertisement---

रांची: गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आज गुरुवार को राॅंची पहुंचेंगे। इसके बाद वे 20 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह राॅंची के रेडिसन ब्लू होटल में विश्राम करेंगे और अगले दिन 20 सितंबर को सुबह 11.30 बजे भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे‌ जो कि 3 अक्तूबर तक चलेगा‌ यह यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरती हुई लगभग 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। राज्य की सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से होकर यह यात्रा गुजरेगी। कार्यक्रम में पार्टी के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now