ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने AAP नेता सत्येंद्र कुमार जैन की गिरफ्तारी की मांग की है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को आम आदमी पार्टी नेता के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS), 2023 की धारा 218 के तहत अदालत में मामला चलाने के लिए अभियोजन की मंजूरी देने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है। जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से प्राप्त सामग्री के आधार पर सत्येंद्र जैन के विरुद्ध इस मामले में अभियोजन चलाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य पाए गए हैं।

बता दें कि जांच एजेंसी ने कथित हवाला लेनदेन से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जैन पर मामला दर्ज किया था और मई 2022 में उन्हें गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और ईडी ने उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला साल 2017 का है। तब सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी। दिसंबर 2018 में इस मामले में सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया। इस आरोप पत्र में बताया गया कि सत्येंद्र जैन के पास 1.47 करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति मिली। उनकी यह संपत्ति 2015-17 के बीच ज्ञात स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत ज्यादा थी।

हवाला मामले में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती गईं। बाद में ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के साथ ही संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद चारों को जमानत मिल गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *