माननीय राज्यपाल संतोष गंगवार ने गुमला में पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) जागरूकता वाहन को रवाना किया

ख़बर को शेयर करें।

रांची :- माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज परिसदन, गुमला में पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) जागरूकता वाहन को झरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, मिशन सर्वोदय के तहत पी०भी०टी०जी० हेल्पलाईन का शुभारंभ किया।

गुमला साइंस सेंटर, गुमला का अवलोकन तथा छात्राओं से संवाद किया! माननीय राज्यपाल ने इसके उपरांत गुमला साइंस सेंटर, गुमला का अवलोकन किया। उन्होंने साइंस सेंटर में जिले से पिछले और इस वर्ष शैक्षणिक भ्रमण के लिए इसरो गई छात्राओं से मुलाकात की।

उन्होंने छात्राओं से उनके अनुभवों के बारे में पूछा। राज्यपाल महोदय ने छात्राओं से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और मन लगाकर पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा ही बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चियों से शिक्षा के क्षेत्र में यदि कोई बदलाव किया जाना चाहिए, तो उसके लिए सलाह की मांग की। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप सीधे भी राजभवन से संपर्क कर सकते हैं और अपने सलाह से हमे अवगत करवा सकते हैं। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना हमारी जिम्मेदारी है, हम आपके सुझाव को गंभीरता से लेंगे।

सावित्री बाई फुले पुस्तकालय, गुमला का किया अवलोकन

माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने गुमला जिला भ्रमण के क्रम में आज सावित्री बाई फुले पुस्तकालय, गुमला का अवलोकन किया तथा वहां पढ़ने हेतु पहुंची छात्राओं से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें लाइब्रेरी से काफी लगाव है। उन्होंने जिले में महिलाओं के लिए बने पुस्तकालय से की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान बढाने का कार्य करता है। यहां आना हमेशा ही उपयोगी सिद्ध होगा। बेहतर शिक्षा प्राप्त कर जीवन एवं समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर सकते हैं।

इस दौरान राज्यपाल महोदय ने विद्यार्थियों के समक्ष अपने जीवन के संघर्षों को भी रखते हुए कहा कि संघर्ष सभी के जीवन में आते हैं। उन संघर्षों से निडर होकर लड़ना एवं खुद को बेहतर दिशा में आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है। इस अवसर राज्यपाल महोदय ने बालिकाओं राजभवन आने हेतु आमंत्रित किया। उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा विद्यार्थियों के मध्य साईकल का भी वितरण किया गया।

राज्यपाल महोदय ने गुमला के बाजार समिति परिसर करौंदी में संचालित रागी प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण किया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कर रागी से बनाये जाने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि अब मोटा अनाज स्वास्थ्यवर्द्धक अनाज के रूप में जाना जाएगा

माननीय राज्यपाल ने गुमला के बाजार समिति परिसर करौंदी में संचालित रागी प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण किया। इस क्रम में उन्होंने वहां कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कर रागी से बनाये जाने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने दीदीयों का प्रोत्साहित किया और रागी से निर्मित उत्पादों की प्रशंसा की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर मोटा अनाज सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रहा है।

मोटे अनाज एक ऐसा खाद्यान्न है, जिसको भोजन के रूप में इस्तेमाल करना बहुत ही आवश्यक है. रागी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद खाद्यान्न है और यह लोगों को रोजगार का एक नया अवसर भी प्रदान कर रहा है। इसकी निरंतरता बनी रहे, आने वाले समय में इसका और भी अधिक लाभ मिलेगा।

राज्यपाल महोदय ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं जल जीवन मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि हर घर में एलपीजी का वितरण किया जा रहा है, ताकि माताओं व बहनों की आंखे खराब नहीं हो क्योंकि लकड़ी का चुल्हा से धुआं निकलता है और उससे आंखे खराब होने की संभावना रहती है।

इसी प्रकार सबको शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कई प्रकार की बीमारियां सिर्फ पानी के कारण ही होती है। उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा विभिन्न योजनानर्गत लाभूकोन के मध्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

Video thumbnail
बिलासपुर ग्रामीण बैंक लूटने व गोली चलाने की घटना में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार,4 हथियार,3 गोली बरामद
02:22
Video thumbnail
भवनाथपुर में झूठे वादे करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है : मंटू पांडेय #jharkhandnews
04:09
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर में एक ही रात दो घरों में चोरी,5 लाख का सामान उड़ा ले गए चोर, जांच जुटी पुलिस #crime
01:42
Video thumbnail
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव:ऐसा कैंडिडेट जिन्हें वोटर्स बोले आप ना आएं, खुद ही वे! जानें क्यों!
06:42
Video thumbnail
झारखंड: वि०स० चुनाव वोटिंग जारी, खुलेआम पैसे बंट रहा, चुनाव आयोग पंगु,निशिकांत बोले, की वीडियो जारी
02:13
Video thumbnail
वि०स०चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग पूर्व JMM को बड़ा झटका,पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की बहू बीजेपी में
01:14
Video thumbnail
दोस्त बना दुश्मन : गर्लफ्रेंड के चक्कर में शराब पिलाकर दोस्त की नृशंस हत्या..! #Garhwanews
02:18
Video thumbnail
अब दुमका कविगुरु एक्सप्रेस में ऐसे मिला नोटों का जखीरा, गिनाने के लिए मांगनी पड़ी मशीनें
02:06
Video thumbnail
पतंजलि योग परिवार:, नारियल महोत्सव,सभी साधकों को नारियल पानी,डॉ मनीष डूडिया बोले शुद्ध मिनरल वाटर
01:55
Video thumbnail
देखें कैसे ‌टायर से निकल रहे हैं 50 लाख, निशिकांत बोले कांग्रेस और झामुमो का जुगाड़
02:10
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles