शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– शहर के हेन्हों मोड़ के निकट जलक्रांति भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय को अनुमंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मुक्तेश्वर पांडेय को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित पार्टी नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है। पार्टी द्वारा मुक्तेश्वर पांडेय को अनुमंडल अध्यक्ष बनाया जाना काफी गर्व की बात है। झामुमो कभी भी अपने कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है। वही अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जवाबदेही दी है, उसपर मैं खरा उतरूंगा। पार्टी के समर्थन के लिए मैं अपना सारा जीवन समर्पण कर दूंगा।
