झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर: गढ़वा–श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन फोर लेन एनएच-75 स्थित पाल्हे गांव के समीप रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गढ़वा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो (संख्या JH 03 AS 9999) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े टैंकर और हाइवा से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। चार घायलों को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जबकि दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीधे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया।
शादी से लौटने के दौरान हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार को ऋषि राज भारद्वाज की शादी समारोह में शामिल होने के बाद स्कॉर्पियो सवार सभी लोग गढ़वा से जमुई चौथारी छुड़ाने जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सीधे सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से टकरा गया।

घायलों की पहचान पंकज दुबे (46), निवासी: जमुई, नीलिमा द्विवेदी (55), पत्नी: सतेंद्र कुमार, मनोज दुबे (54), राजकुमार ठाकुर (62), रागिनी कुमारी, निवासी: बीरबांधा, लैची राम, निवासी: हासनदाग का नाम शामिल है। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त
दुर्घटना की भीषणता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि स्कॉर्पियो पूरी तरह चकनाचूर हो गई। वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी सड़क किनारे बिखर गई।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जप्त कर थाना ले आई।














