---Advertisement---

पलामू में खौफनाक वारदात, 3 साल की बच्ची की कनपटी में बंदूक सटाकर लूट लिए 3.5 लाख के गहने

On: November 20, 2025 10:50 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले से मंगलवार दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के छेचानी टोला में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर दिनदहाड़े लूटपाट की। लुटेरों ने न सिर्फ महिला को धमकाया बल्कि उसकी तीन साल की मासूम बच्ची पर बंदूक तानकर उसे डराया और करीब 3.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए।

कैसे हुई वारदात?


जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पूनम तिवारी अपने किराए के घर में अकेली रहती हैं। उनका पति रांची में अग्निशमन विभाग में कार्यरत है। इसी बात का फायदा उठाते हुए तीन बदमाश मंगलवार को बाइक पर सवार होकर पहुंचे और अचानक घर में घुस गए। बदमाशों ने महिला की बच्ची को पकड़कर उसके सिर पर बंदूक तान दी। मासूम को इस तरह खतरे में देखकर पूनम घबरा गईं और मजबूरी में अपने जेवर उतारकर आरोपियों को दे दिए।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई


मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों को महिला की दिनचर्या और अकेले रहने की जानकारी पहले से थी, इसी कारण वारदात को इतनी आसानी से अंजाम दिया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

रजवार ने बताया कि पुलिस ने मामले में तेजी से जांच शुरू कर दी है। कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि वारदात में स्थानीय अपराधियों का हाथ हो सकता है।

इलाके में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल


दिनदहाड़े हुई इस घटना ने इलाके के लोगों में दहशत फैला दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि वे खुलेआम एक महिला और उसके बच्चे को निशाना बनाकर फरार हो गए।

पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now