---Advertisement---

भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, तीन की मौत, इसी माह में दो युवकों की होनी थी शादी

On: April 9, 2024 12:32 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर/रमना :–  गढ़वा – नगर ऊंटरी एनएच 75 मार्ग पर सोमवार की देर रात्रि में रमना थाना क्षेत्र के कबिसा गांव के समीप मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के झुमरी गांव निवासी रामाशंकर यादव के पुत्र विकास यादव (24 वर्ष),थाना क्षेत्र के गरबांध गांव निवासी केसर प्रसाद यादव का पुत्र विनोद यादव (24 वर्ष) एवं गढ़वा थाना क्षेत्र के बघौता गांव निवासी उदेश प्रसाद यादव का पुत्र सूरज कुमार यादव (22 वर्ष) का नाम शामिल है।

घटना के संबंध में बताया गया कि विकास कुमार यादव व विनोद कुमार यादव पलामू जिले के बिश्रामपुर मे फार्मासिस्ट का फॉर्म भरने आया हुआ था वापस लौटने के दौरान विकास कुमार यादव ने अपने मौसेरा भाई सूरज कुमार यादव को भी रमना थाना क्षेत्र के मड़वनिया गांव स्थित अपने नानी के मृत्युभोज कार्यक्रम में अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे।

18 अप्रैल को डंडई में होनी थी शादी की खुशी मातम में बदला

इस दौरान रमना थाना क्षेत्र के कबिसा के समीप तेज रफ्तार होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वहां खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि सूरज कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों की मदद से उन तीनों को रमना सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

वही गंभीर रूप से घायल सूरज कुमार यादव को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सूरज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल से भी उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। परिजन के द्वारा उसे निजी एंबुलेंस से रांची रिम्स ले जाने के दौरान तुमेगड़ा  के पास सूरज कुमार यादव कि मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने एंबुलेंस को वापस लेकर गढ़वा सदर अस्पताल आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद उनके परिवार में हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि दो युवकों की शादी इसी महीने होने वाली थी

विकास कुमार यादव एवं विनोद कुमार यादव को होने वाली थी शादी परिजनों ने बताया कि विकास कुमार यादव की शादी तय हो गई थी 18 अप्रैल को डंडई थाना क्षेत्र के झोतर गांव में उसकी शादी होने वाली थी जबकि विनोद कुमार यादव को मेराल थाना क्षेत्र के  लोआदाग गांव में उसकी भी शादी तय हो गइ थी 24 अप्रैल को ही उसकी भी शादी होने वाली थी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर