---Advertisement---

जयपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 10 की मौत; 40 घायल

On: November 3, 2025 2:53 PM
---Advertisement---

जयपुर: राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। लोहा मंडी इलाके में एक बेकाबू डंपर ने एक के बाद एक 17 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतना भयावह था कि कई मृतकों के शरीर के अंग कटकर दूर जा गिरे। किसी का पैर अलग हो गया तो किसी का हाथ। सड़क पर दूर-दूर तक खून बिखरा दिखाई दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक डंपर चालक लगातार 1 से 5 किलोमीटर तक कई वाहनों और राहगीरों को रौंदता चला गया।

ब्रेक फेल होने की आशंका, ड्राइवर नशे में?


घटना दोपहर लगभग 1 बजे की है, जब डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर से रोड नंबर 14 से हाईवे पर चढ़ रहा था। इसी दौरान ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि चालक नशे में था और उसने भागने की कोशिश करते हुए रास्ते में जो भी मिला, उसे कुचलता चला गया।

पुलिस और प्रशासन अलर्ट


सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। ट्रैफिक को तत्काल डायवर्ट किया गया और डंपर को हटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

लोगों में दहशत, मौके पर चीख-पुकार


हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों का कहना है कि सड़क पर चीख-पुकार मची हुई थी। कई लोग मलबे में फंसे मिले, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बाहर निकाला।

जांच के आदेश


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में माहौल गमगीन है और स्थानीय लोग इस दिल दहला देने वाली घटना से सदमे में हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now