---Advertisement---

झारखंड में भीषण सड़क हादसा: स्कूटी खड़े हाइवा से टकराई, एक ही परिवार के 3 की मौत; एक गंभीर

On: January 10, 2026 9:41 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मुसाबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरदा में यूनियन बैंक के समीप सड़क किनारे खड़े एक हाइवा (डंप ट्रक) से स्कूटी की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो सगे भाइयों और उनके भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी राहुल कर्मकार अपने दो सगे भाई रोहित कर्मकार, समीर कर्मकार और भांजा राज गोप के साथ दिन में स्कूटी से अपने ससुराल गया था। रात करीब 7:15 बजे सभी एक ही स्कूटी से वापस जगन्नाथपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे सुरदा स्थित यूनियन बैंक के पास पहुंचे, सड़क किनारे पहले से खराब हालत में खड़े हाइवा से उनकी स्कूटी जा टकराई।


टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार रोहित कर्मकार (21 वर्ष), समीर कर्मकार (18 वर्ष) और राज गोप (17 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी चला रहे राहुल कर्मकार (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल राहुल को तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।


सूचना मिलते ही मुसाबनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

RAF कैंप,नामोटोला,हलुदबनी,सदर अस्पताल,AMD,DRC व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को 3 घंटे बिजली रहेगी गुल

हिंदी दिवस पर जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम की निबंध प्रतियोगिता शुरू,नेताजी सुभाष जयंती को पुरस्कार वितरण

जुगसलाई: सफीगंज मोहल्ले में पानी सप्लाई को लेकर भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा में छिड़ गई जंग

जमशेदपुर;E-Pose मशीन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल हुए खाद्य मंत्री इरफान

जमशेदपुर:बैंक में लाखों,कानूनी पेंच,पैसे के अभाव में सेवानिवृत शिक्षिका अंजलि बोस की मौत

सीताराम डेरा पुलिस को बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर तस्कर गिरोह के दो युवकों को 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दबोचा