---Advertisement---

राजस्थान के फलोदी में भीषण सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी ट्रेलर से टकराई; 18 की मौत

On: November 2, 2025 10:39 PM
---Advertisement---

फलोदी: राजस्थान के फलोदी जिले से दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। शनिवार देर रात मतोड़ा क्षेत्र में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर पूरी रफ्तार से जालौर की ओर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि वाहन में जालौर जिले के सूरसागर क्षेत्र से माली समाज के लोग सवार थे, जो बीकानेर के कोलायत धाम में दर्शन कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में घना कोहरा और कम दृश्यता के चलते चालक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को नहीं देख पाया और गाड़ी सीधे ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवलर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री अंदर फंस गए।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस टीम ने पहुंचकर गैस कटर की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद गंभीर मरीजों को जोधपुर रेफर किया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और इस दुख की घड़ी में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे के लिए सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ा ट्रेलर भी जिम्मेदार बताया जा रहा है। ट्रेलर पर रिफ्लेक्टर व लाइट्स नहीं थीं, जिससे रात में इसे पहचानना मुश्किल हो गया। पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर ट्रेलर मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भयावह दुर्घटना एक बार फिर रात के समय भारी वाहनों की बिना सुरक्षा मानकों के पार्किंग और सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन हाईवे पर इस तरह खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now