---Advertisement---

गढ़वा: छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त, 3 गिरफ्तार

On: October 21, 2024 10:13 AM
---Advertisement---

गढ़वा: 20 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक, गढ़वा को सूचना प्राप्त हुई कि दो बोलेरो वाहन अवैध विदेशी शराब लेकर विंडमगंज से गढ़वा की ओर आ रही है। प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, गठित छापामारी दल के द्वारा बिलासपुर चेक पोस्ट में चेकिंग करना प्रारंभ किया गया। चेकिंग के क्रम में विंडमगंज की तरफ से दो बोलेरो वहां काफी तेजी से आए और बिलासपुर चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा NH 75 पर चेकिंग होता देख दोनों बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 PF 0704 एवं BR 29 M 1908 के चालक वापस गाड़ी को घुमा कर भागने लगे। छापामारी दल द्वारा गाड़ी का पीछा कर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल रहे।

पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि गाड़ी के छत को मॉडिफाई करके नट बोल्ट से कस कर अवैध विदेशी शराब को रेनूकूट (उत्तर प्रदेश) से बिहार ले जा रहे थे। तत्पश्चात दोनों बोलेरो गाड़ी को बारीकी से जांच करने पर पाया गया कि गाड़ी के छत को काटकर मॉडिफाई किया हुआ है एवं नट बोल्ट से कसा हुआ है तथा नट बोल्ट को खोलने पर गाड़ी का छत खुल गया। गाड़ी का छत में कंटेनर बना हुआ है जिस पर अवैध विदेशी शराब Officer’s choice 180 ml का करीब 2000 पाउच अवैध विदेशी शराब पाया गया जिसे विधिवत जब्त किया गया।


गिरफ़्तार अभियुक्तों का नाम पता-  नीतीश कुमार, पिता- स्वर्गीय परमेश्वर साहनी, पता -पतेहिया थाना- हाजीपुर,जिला- वैशाली, नारायण साहनी, पिता- स्वर्गीय जय राम साहनी,पता -सुमेर पट्टी, थाना- दरियापुर, जिला-सारण, विवेक कुमार, पिता-रविंद्र राय, पता- बिशुनपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सहारनपुर (सभी बिहार)                                                                                                                                                           जब्त सामानों की विवरणी- बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 PF 0740 एवं BR 29 M 1908, Officer’s choice 180ml ka पाऊच क़रीब 2000 पीस 

छापामारी दल के सदस्य:


सत्येन्द्र नारायण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बंशीधर, पु0अ0नि0 आदित्य कुमार नायक, थाना प्रभारी, नगरऊंटारी थाना, पु0अ0नि0 संदीप कुमार रवि नगर ऊंटारी थाना, पु0अ0नि0 जितेंद्र कुमार, नगरऊंटारी थाना, हवलदार सुब्रत टुडू, आरक्षी 285 नितेश श्रीवास्तव, आरक्षी कौशल कुमार द्विवेदी,  सभी नगर ऊंटारी थाना।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now