बिशुनपुरा में पीडीएस राशन वितरण में भारी अनिमित्यता, लाभुक ने प्रमुख को आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार

ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- झारखंड के पीडीएस राशन वितरण योजना में गढ़वा जिला के बिशुनपुरा प्रखंड में भारी अनिमित्यता पाई गई है। जिसके लिए आज बिशुनपुरा प्रखंड के अमहर खास पंचायत निवासी चंदन कुमार मेहता ने ब्लॉक प्रमुख महोदया दीपा कुशवाहा को लिखित आवेदन दिया गया है। जहां लाभुक चंदन कुमार मेहता ने कहा कि उनके राशन कार्ड में 8 लोगों का नाम अंकित है। लेकिन परिवार के दो व्यक्ति 2012 में ही मृत हो चुके हैं। इसके बाद जब राशन मिलना शुरू हुआ तो 8 सदस्यों के हिसाब से कुल 40 किलो राशन के जगह क्षेत्रीय जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शिवनारायण राम द्वारा 38 किलो राशन दिया जाता था। जो 8-10 महीने तक यही चलता रहा, फ़िर अचानक एक बार डीलर ने कहा कि आपके परिवार के दो लोग मृत हो गए हैं तो उनका राशन नहीं मिलेगा। जहां उन्होंने यह बात बोल लाभुक से मृतकों का आधार कार्ड भी मांगे, जिसे लाभुक ने नहीं दिया क्योंकि उन दो सदस्यों का आधार कार्ड मिला ही नहीं था। जहां उसी समय से लाभुक के 6 सदस्यों के अनुसार 30 किलो की जगह 28 किलो चावल या कभी गेंहू दिया जाता रहा। कुछ ही महीनों के बाद डीलर ने कहा कि उन दो मृत सदस्यों का नाम ऊपर विभाग से ही कट गया है। इस बात पर लाभुक को कोई आपत्ति नहीं थी जहां यह बात सुन उन्होंने संतुष्टि जताई। लेकिन अभी 4 दिन पहले लाभुक चंदन कुमार मेहता अपने फ़ोन में ऑनलाइन सर्च करते हुए झारखंड सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने राशन कार्ड को सर्च किया, राशन कार्ड नंबर डालने पर उस कार्ड पर अंकित सभी 8 सदस्यों के लिए 40 किलो राशन उठाव दिखाई दिया।

इस बात पे उन्होंने पड़ोसी लोगों से बात चीत की। पड़ोसियों ने अपनी जानकारी के अनुसार बताया कि यदि कभी सरकार इसकी जांच कराएगी तो आपके परिवार को पिछले सभी वर्षों के राशन को वापस करना पड़ेगा। यह सुनकर लाभुक के होश उड़ गए। उसके परिवार के सदस्य भी परेशान होने लगे। जहां इसके निराकरण के लिए लाभुक अपने डीलर के पास गए तो उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि ऊपर से ही राशन नहीं आ रहा है। तो लाभुक ने पूछा कि अभी तक भी मृतकों के नाम से राशन उठाव क्यों हो रहा है और सरकारी वेबसाईट पर क्यों दिख रहा है? तो डीलर ने कहा कि वो ऊपर के अधिकारी और मंत्रालय के लोग जानेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है हम अपना से मृत का सूची दे दीए हैं नाम हटाने केलिए। तो लाभुक ने पूछा कि आप यह बात किसी दिन मामला फंसने पर सार्वजनिक रूप से कहेंगे न? इस बात पर उन्होंने साफ़ शब्दों में मना कर दिया और कहा कि मैं अपने साहब को कभी नहीं फसाऊंगा। लाभुक ने पूछा कि यदि कभी रिकवरी के लिए जांच रिपोर्ट आएगी तो वो सारा अतिरिक्त राशन कौन वापस करेगा? इस पर भी डीलर भड़क गए और खूब भला बुरा कहा। वहीं लाभुक चंदन कुमार मेहता का कहना है कि इसके बाद डीलर और उनके परिवार के एक सदस्य ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें जो करना है वो कर लो, तो इस पर लाभुक ने कहा कि मृतक वाला राशन हम नहीं लिए हैं तो हम थोड़े भरेंगे। इस पर डीलर शिवनारायण राम और उनके पुत्र कुंदन कुमार ने अभद्रता व्यवहार करते हुए भगा दिया, साथ ही कहा कि हम उल्टे तुम्हें ही फसाएंगे। इसके बाद लाभुक सदमे में है और अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मदद और न्याय की गुहार लगा रहा है। उसका यह भी कहना है कि उसके गांव के दर्जनों राशन कार्डधारियों के मृत या स्थानांतरित सदस्यों का राशन उठाव हो रहा है। यदि ऐसा होता है तो यह एक बड़े घोटाले का रूप ले सकता है। वहीं इस सम्बंध में लाभुक चंदन कुमार मेहता से बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा ने आवेदन रिसीव करते हुए आश्वासन दिया है कि मामले को देखते हुए इस पर गंभीरता से त्वरित जांच व कार्यवाई की जायेगी।

Video thumbnail
अनुमंडल क्षेत्र के सोनाहातु में अवैध अफीम फसल लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
06:27
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस बनेगी जनता की दोस्त, अपराध नियंत्रण और शिकायत समाधान पर एसपी ने दिए अहम निर्देश
05:23
Video thumbnail
विकास की गंगा सूखने नहीं दूंगा ~ मिथिलेश कुमार ठाकुर
06:58
Video thumbnail
लोहे के पाइप से पीटकर छोटू रंगसाज की हत्या, तीन गंभीर
01:13
Video thumbnail
अवैध अफीम फसल लगाने पर अनुमंडल पुलिस की बड़ी कारवाई एक व्यक्ति गिरफ्तार।
05:11
Video thumbnail
सक्रिय राजनीति में बने रहूंगा, चुनावी निर्णय पार्टी पर निर्भर: रामचंद्र चंद्रवंशी (पूर्व मंत्री)
01:52
Video thumbnail
रांची में आशिकी के पीछे छिपी साजिश: प्रेम-प्रपंच और अपराध का पर्दाफाश, गढ़वा का युवक गिरफ्तार
06:54
Video thumbnail
वि०स० चुनाव के बीच केजरीवाल सिसोदिया को बड़ा झटका शराब घोटाला,गृह मंत्रालय ने दी केस चलाने की मंजूरी
00:50
Video thumbnail
मनिका में दो मुहान संगम पर मकर मेला का आगाज,विधायक रामचंद्र सिंह ने पर्यटक स्थल बनाने का आश्वासन
02:53
Video thumbnail
गढ़देवी मंदिर में दुस्साहस: भीड़ के बीच मासूम बच्चों के गले से सोने के लॉकेट चोरी, CCTV में कैद..!
01:51
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles