दुमका: झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र से लापता 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने बिहार के मोतिहारी जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। मामला एक माह से पुलिस और परिवार दोनों के लिए चिंता का कारण बना हुआ था। मानव तस्करी से जुड़ी इस घटना में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक माह से थी लापता, दादा ने दर्ज कराई थी शिकायत
पीड़िता सरैयाहाट की रहने वाली है और करीब एक माह पहले सिलाई–बुनाई सीखने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। 6 दिसंबर को उसके दादा ने सरैयाहाट थाना में लिखित आवेदन देकर उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी।
जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
गिरफ्तारी के बाद सामने आई जानकारी के अनुसार, नाबालिग को 80 हजार रुपये में बिहार के मोतिहारी जिले के सगहरी गांव निवासी अरुण सिंह को बेच दिया गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इस सौदे में सरैयाहाट की मरकुंडा गांव की चुड़की देवी, बाबुडीह की पार्वती देवी और गोड्डा के बकसरा गांव की पिंकी देवी उर्फ प्रियंका देवी शामिल थीं।
मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में एक साथ छापेमारी
जांच के दौरान पुलिस को प्रारंभिक सूचना मिली कि लड़की मुजफ्फरपुर में देखी गई है। इसके बाद थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम वहां भेजी गई। इसी बीच परिवार द्वारा नए तथ्यों की जानकारी दिए जाने पर मोतिहारी में भी छापेमारी की योजना बनाई गई।
मोतिहारी के सगहरी गांव में दबिश के दौरान पुलिस ने लड़की को अरुण सिंह के घर से सुरक्षित बरामद कर लिया। वहीं आरोपी अरुण सिंह को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
अन्य तीन आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
दूसरी टीम ने सरैयाहाट के मरकुंडा और बाबुडीह गांवों के साथ-साथ गोड्डा के बकसरा गांव में भी छापेमारी की। यहां से चुड़की देवी (50), पार्वती देवी (55) और पिंकी देवी उर्फ प्रियंका देवी (40) को गिरफ्तार कर लिया गया।
सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सोमवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को केंद्रीय कारा भेज दिया। पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के बाद सुरक्षित परिवार के सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे रैकेट की तह तक पहुंचने के लिए आगे की जांच जारी रखे हुए है।
मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दुमका से गायब नाबालिग लड़की बिहार के मोतिहारी से बरामद; 3 महिला समेत 4 गिरफ्तार














