बिशुनपुरा से अमन शांति के लिए सौ कांवरिया हुए बाबाधाम के लिए रवाना
बिशुनपुरा :-अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों से बिशुनपुरा के लिए अमन शांति हेतु एक साथ सौ कांवरिया हुए बाबाधाम के लिए रवाना। वहीं कांवरिया घर से निकलने के पश्चात् श्री विष्णु मंदिर पोखरा चौक, अमहर देवी धाम, छाताराज बाबा को जगाते एवं पूजन करते हुऐ बाबाधाम दर्शन एवं जलार्पण केलिए सुरक्षित वाहन से हुए रवाना।
- Advertisement -