---Advertisement---

भवनाथपुर: बसपा को छोड़कर सैकड़ों लोग भाजपा में हुए शामिल

On: October 26, 2024 3:14 PM
---Advertisement---

भवनाथपुर: झारखंड के फायरब्रांड नेता और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही के कार्यों से प्रभावित होकर शनिवार को बसपा के कई प्रमुख नेता और सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वालों में बसपा नेता महफूज आलम, बीडीसी शकील अहमद, छोटू खान, डॉ. जहीर अहमद, उपेंद्र यादव, बद्रीनारायण यादव, मुजाहिद अंसारी, खुशमुहमद अंसारी, असरफ हुसैन, सगीर अंसारी, ओहाब अंसारी, इसराइल अंसारी, रिजवान अंसारी, कलाम अंसारी, सलीम अंसारी, आलम अंसारी सहित अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने आवास पर सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया। भाजपा में शामिल हुए इन समर्थकों ने आगामी विधानसभा चुनाव में भानु प्रताप शाही को फिर से विधायक बनाने का संकल्प जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में रोजगार सृजन और विकास कार्यों में तेजी आई है, जिसे आगे भी जारी रखने की जरूरत है।

इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव, दयानंद भगत, दयानंद सोनी, मनोज पहाड़िया, सुनील यादव, प्रेम प्रकाश रमन सहित अन्य कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now