महुआडांड़ (लातेहार): लातेहार जिले के महुआडांड़ अनुमंडल के लोग मंगलवार को बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए सड़क पर उतर गए हैं। क्षेत्र में बिजली और पानी की सुविधा बेहतर हो, इस मांग को लेकर आज पूरे दिन संपूर्ण बंदी रहा।

प्रखंड स्थित रामपुर चौक, बिरसा चौक, चंपा रोड, बोहटा, चटकपुर रोड समेत अन्य जगहों पर बेरीकेडिंग कर चक्का जाम किया गया। स्थानीय शास्त्री चौक पर टेंट एवं कुर्सी लगाकर धरना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बसों का संचालन पूरी तरह से ठप्प रह। बंद के समर्थन में दुकानदार भी दिखे। सुबह खुलने वाली होटलें पूरे दिन बंद रहीं। कल भी महुआडांड़ बंद रहेगा, कल भी कोई भी यात्री बस एवं दुकानें नहीं खुलेंगी।

दरअसल, महुआडांड़ में विगत एक महिनें से बिजली की आपूर्ति नहीं के बराबर रही है। बिजली आने पर भी 10 – 20 मिनट ही रहती है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारीयों एवं अनुमंडलीय अधिकारियों से किया, लेकिन अधिकारियों के द्वारा बस टाल मटोल किया जाता रहा। इस पर कोई संतोषजनक आश्वासन या कार्रवाई नहीं की गई। महुआडांड़ के सभी पंचायत के मुखिया के द्वारा पूर्व मे भी बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली व्यवस्था सुधारने का अनुरोध किया गया। लेकिन विभाग के कर्मचारियों के कान मे जूं तक नहीं रेंगा। अंततः सभी ग्रामीणों ने स्थानीय बस स्टैण्ड में बैठक किया एवं सर्व सहमति से 11 जून को महुआडांड़ बंदी की घोषणा की एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी लिखित जानकारी दी गई लेकिन बिजली विभाग का रवैया ज्यो का त्यों रहा।
अततः ग्रामीण बिजली एवं पानी की मांग करते हुए स्थानीय शास्त्री चौक मे धरना पर बैठ गये है। सभी दुकान बंद रहीं। यातायात व्यवस्था भी ठप्प रही। आंदोलन धीरे-धीरे उग्र रुप धारण करते जा रहा है। महुआडांड़ के कुछ प्रशासनिक अधीकारी धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन कोई संतोष जनक आश्वासन नहीं मिलने से ग्रामीण उग्र हो गये और बिजली विभाग के कार्यालय मे ताला बंदी कर दिया गया एवं पुनः एक बैठक शास्त्री चौक में किया गया और निर्णय लिया गया कि महुआडांड़ अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा जब तक प्रशानिक अधिकारियों का संतोष जनक जबाब नहीं मिलता है तब तक महुआडांड़ बंद रहेगा।

बंद को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होने के लिए ग्रामीणों ने आग्रह किया है। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़, थाना प्रभारी महुआडांड़ को लिखित आवेदन भी दिया गया है।


