बिहार:होलिका दहन के दौरान अपराधियों ने खेली,खून की होली,3 को मारी गोली,मची सनसनी
पटना: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर से होलिका दहन के दौरान एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। जिसमें चाचा ललन यादव की मौत हो गई जबकि भतीजे प्रेम कुमार और प्रेमजीत कुमार दोनों गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। इधर खबर है कि अपराध को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई है एक हरिओम नमकअपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुआ है। जहां परिवार के सदस्यों पर गोली चली थी वहां से पुलिस ने 6 खोखे बरामद किए हैं।अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है की घटना छोटी टंगरैला गांव की है। प्रेम कुमार पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर हैं, जबकि प्रेमजीत पेशे से इंजीनियर हैं और प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। ललन यादव को सीना और पीठ में 3 गोली और प्रेम को पंजरी और प्रेमजीत को पैर में एक गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पर फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। भागते समय अपराधियों ने पुलिस पर भी 3 राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 2 राउंड फायरिंग की है। खेदड़कर एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गोली की आवाज सुनकर प्रेम कुमार और प्रेमजीत बाहर निकले। अपराधियों ने तीनों को टारगेट कर गोली मार दी। आनन-फानन में सभी को एम्स में भर्ती कराया। जहां चाचा की मौत हो गई। दोनों भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात को बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
- Advertisement -