---Advertisement---

कदमा के सैकड़ों शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के जत्थे में जाएंगे सुल्तानगंज

On: July 12, 2023 3:39 PM
---Advertisement---

16 जुलाई को प्रस्थान करने वाली कांवर यात्रा की तैयारी पूरी:विकास सिंह

जमशेदपुर:बाबा बैधनाथ सेवा संघ की बैठक कदमा के तरुण संघ में संपन्न हुई । बैठक में कदमा से जाने वाले सैकड़ों की संख्या में पंजीयन कराए लोग उपस्थित हुए । कदमा से कुल 78 महिलाएं एवं 43 पुरुषों ने अपना पंजीयन कराया है ।

बैठक को संबोधित करते हुए बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने यात्रा में शामिल हो रहे कदमा के शिव भक्तों को बताया कि यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है किसी प्रकार की कमी नहीं होने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपने घर द्वार छोड़कर 500 किलोमीटर दूर जाने और आने का निर्णय अविश्वसनीय लग रहा है विकास सिंह ने भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की कमी किसी भी कांवरियों को नहीं होगी ,बाबा बैधनाथ सेवा संघ के जत्थे में डॉक्टर एवं नर्स भी जा रही है जो अपनी सेवाएं देगी । कदमा के रंकनी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सोनारी और कदमा के शिव भक्त पैदल कदमा बाजार होते हुए मानगो प्रस्थान करेंगे । मानगो से 1000 कांवरियों का जत्था बस छोटी गाड़ी और ट्रेन की माध्यम से सुल्तानगंज रवाना होगा।

बैठक में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अरविंद महतो , चितरंजन वर्मा ,के पी सिंह, रवि शंकर सिंह , भीम सिंह,गणेश मछुआ,देव प्रिया , सीमा जयसवाल , रतन देवी , शोभा गुप्ता , उषा देवी , मीना गुप्ता , रजनी महतो ,

शकुतला देवी , मीना साव , पुष्पा कालिंदी , नीना मछुआ , ममता कर्मकार , रिंकी होरो , सीता भटार्चाया ,सविता घोष , रेखा देवी , सरोज देवी ,आशा देवी, प्रियंका शर्मा, सहित सैकड़ों शिव भक्त उपस्थित हुए ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू

जमशेदपुर:बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने मानगो निवासी महेंद्र कुमार की सॉन्ग “बैंग बैंग” को दिया प्यार और सपोर्ट

उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित समीक्षा बैठक

आशियाना गार्डन्स कार्निवल 2026 हर्षोल्लास व सामुदायिक भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न

बागबेड़ा: स्थायी कचरा समाधान को लेकर ग्राम सभा आयोजित, विशेष ग्राम सभा बुलाने का सर्वसम्मत निर्णय

हुडको डैम में टाटा वर्कर्स यूनियन का सपरिवार वनभोज व मिलन समारोह, खेलकूद प्रतियोगिताएं