बिजली समस्याओं को लेकर जिप पूर्णिमा मलिक ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

Estimated read time 1 min read
Spread the love

जमशेदपुर: जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कार्यपालक अभियंता,विदयुत विभाग,करनडीह,जमशेदपुर प्रमंडल को बिजली से जुड़ी जन समस्याओं से अवगत कराने के संबंध मे ज्ञापन सौंपा।

पूर्णिमा मल्लिक ने कहा हमारे जिला परिषद क्षेत्र मे बिजली कि काफी समस्याए है, और इन समस्याओ के विषय मे इससे पहले भी आपको पत्र द्वारा सूचित किया गया था । लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया । इसलिए पुनः पत्र द्वारा बिजली से जुड़ी जन समस्याओ के विषय मे अवगत करा रही हूँ जो निम्नलिखित है ।

1. डोमान सिंह कालोनी मे 11 हजार का हाई टेंशन तार छतीग्रस्त स्तिथि मे है, भविष्य मे बहुत बड़ी दुर्घटना होने कि संभवना है, अविलंब इसे बदला जाए,भाटा बस्ती मे 10 बिजली का पोल लगाया जाए,राव कालोनी, पटरा बस्ती और बेनर्जी लकड़ी टाल के समीप बिजली का पोल लगाया जाए,4. तिलकगढ़, लोहार बस्ती, गोबरा टोला एवं मुंडा बस्ती मे बीजली के पोल कि अवस्यकता है,दुखु टोला मे 10 बीजली के पोल कि अवस्यकता है, स्वर्णकार बस्ती मे 100 kb कि जगह 200 kb का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए, झारखण्ड बस्ती मे हाई टेंशन तार मे जाली लगाने कि अवस्यकता है, जो कि भविष्य मे एक बहुत बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है । पूर्व मे भी सूचित किया गया था लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य नहीं दिख रहा है।

सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा, डोमन सिंह कॉलोनी के कार्य शुरू होने के बावजूद भी ठेकादार गड्ढे करके छोड़ दिए हैं आधे अधूरे काम कर रहे, ठीक से काम नहीं कर रहे हैं बरसात का सीजन भी आ रहा है बड़े-बड़े गड्ढे करके छोड़ दिए हैं, ऐसा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए विद्युत विभाग को, सिर्फ आश्वासन मिल रहा धरातल में कोई काम नहीं, 10 दिन के अंदर नहीं होने पर जोरदार आंदोलन होगा, प्रतिनिधिमंडल में मौजूद थे मानिक मलिक, रितेश घोषाल मिलन मजूमदार सुप्रिया दास , सुमित स्वर्णकार, संजय जी, सुशांत चटर्जी,बंदना चटर्जी, राजा शर्मा,सोमनाथ मंडल,आदि उपस्थित थे।