---Advertisement---

गढ़वा: झामुमो छोड़ सैकड़ों समर्थक हुए बसपा में शामिल, अजय मेटल को लिया विजयी बनाने का संकल्प

On: October 31, 2024 11:39 AM
---Advertisement---

गढ़वा: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में रस्साकसी के बीच मेराल प्रखंड अंर्तगत तिसरटेटुका पंचायत के ग्राम कोटाम , बानाजांग (रूसिया) में बसपा प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने जनसंपर्क किया।

वहीं पार्टी व प्रत्याशी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर झामुमो के पंचायत अध्यक्ष रफीक अंसारी ने सैकड़ो समर्थको के साथ जेएमएम छोड़ बसपा का झंडा थाम लिया। जबकि प्रतिदिन विधानसभा कार्यालय गढ़वा मे भी अन्य पार्टियों को छोड़ अजय मेटल से जुड़ रहे हैं। युवा एवं जुझारु प्रत्याशी अजय मेटल ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गढ़वा विधानसभा जीत का मिशन लिए 2024 फतह का भी संकल्प लिया। पिछले तीन माह से लगातार बसपा ने बदलाव यात्रा चलाकर हजारों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।

गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल, बसपा पुर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार रवि ज़िला महासचिव शिवशंकर मेहता ने हफीजुल रहमान, हसनैन अंसारी, एसराफिल अंसारी, सफायत अंसारी, गुलज़ार अंसारी, हसीनाबिबी, रहीस अंसारी, सारधा कुंवर, चिंता देवी, सोनिया देवी, प्रेमन भुईयां, प्रह्लाद परहिया, कृष्णा प्रहिया, शिव प्रहिया, छठन भुईयां, लाली भुईयां, मंगल राम, रामजी भुईयां सहित अन्य लोगो को बीएसपी की सदस्यता ग्रहण कराई।

मौके पर श्री मेटल ने कहा कि एनडीए और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी के कथनी-करनी में अंतर है। आज अपना झाखण्ड बिहार से अलग होने के बाद दक्षिणी इलाके मे विकास के किरणे नहीं पहुंच पाता था इसी आशा और उद्देश्य से आंदोलनकारियों ने झारखन्ड को अलग किया गया। लेकिन आज झारखन्ड मे अधिकांस विधायक सांसद बाहरी राज्य के हैं। जो सिर्फ लूटने और छलने का कार्य किया है। जिसका उदाहरण है गढ़वा के विधानसभा क्षेत्र है, यहां जो भी विधायक और मंत्री निर्वाचित हुआ हैं सिर्फ़ लूटा है क्योंकि हमारा झारखंड राज्य खनिज संपदा से भरापड़ा है। इसलिए बाहरी लोग आकर सिर्फ़ लूटने मे लग जाते है और अपना साम्राज्य खड़ा करने मे। बाकी गरीब गुरबा दलित पिछड़े से कोई मतलब नहीं है।

जनसंपर्क अभियान में बिहारी चौधरी, विकास कुमार, मुन्ना अंसारी, इसराफिल अंसारी हफजुल अंसारी, नसरुल अंसारी ललन कुमार चौधरी, लल्लू चौधरी, महेंद्र कुमार सहित आदि लोग थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now