गढ़वा: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में रस्साकसी के बीच मेराल प्रखंड अंर्तगत तिसरटेटुका पंचायत के ग्राम कोटाम , बानाजांग (रूसिया) में बसपा प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने जनसंपर्क किया।वहीं पार्टी व प्रत्याशी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर झामुमो के पंचायत अध्यक्ष रफीक अंसारी ने सैकड़ो समर्थको के साथ जेएमएम छोड़ बसपा का झंडा थाम लिया। जबकि प्रतिदिन विधानसभा कार्यालय गढ़वा मे भी अन्य पार्टियों को छोड़ अजय मेटल से जुड़ रहे हैं। युवा एवं जुझारु प्रत्याशी अजय मेटल ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गढ़वा विधानसभा जीत का मिशन लिए 2024 फतह का भी संकल्प लिया। पिछले तीन माह से लगातार बसपा ने बदलाव यात्रा चलाकर हजारों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।
