झारखंड वार्ता संवाददाता
चिनिया (गढ़वा): चिनिया थाना मुख्यालय के चिखुरा पत्थर टोला निवासी शिवनाथ यादव के 25 वर्षीय पुत्र उदय यादव ने रविवार को पारिवारिक विवाद के बाद आवेश में आकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक और मायूसी का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुएं में कूदने से पहले उदय यादव ने गांव की एक दुकान से सत्तू लाकर अपने घर पर खाया और अपने बड़े भाई से कहा कि आप लोग भी सत्तू खा लीजिएगा। इसके बाद उसने यह कहकर घर से निकल गया कि वह रंका किसी काम से जा रहा है। घर से निकलने के कुछ ही देर बाद उसने अपने बड़े पापा से मोबाइल पर बातचीत की और बातचीत के दौरान मरने की बात कही। इसी क्रम में वह घर से लगभग एक किलोमीटर दूर दिहल आहर के पास स्थित कुएं में कूद गया।
घटना के समय कुएं के आसपास खेतों में लोग पानी पटाने का कार्य कर रहे थे। जैसे ही उदय के कुएं में कूदने की जानकारी लोगों को मिली, शोर मचाया गया और ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बाद में शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही चिनिया थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि उदय यादव स्वभाव से बहुत ही मिलनसार और अच्छे विचारों वाला युवक था। उसकी इस तरह की मौत से गांव के लोग काफी स्तब्ध और दुखी हैं। मौके पर एएसआई मोहम्मद कशीद, सुखराम उरांव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश प्रसाद, रामसागर यादव, बदन कुमार, रवि, कमरुद्दीन मंसूरी, महावीर यादव, शंकर साह, राजेश तुरी सहित कई लोग मौजूद थे। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
गढ़वा: पारिवारिक विवाद से आहत होकर युवक ने कुएं में कूदकर दी जान, गांव में शोक का माहौल













