---Advertisement---

जनता के बीच रहकर जनता के लिए करता हूं राजनीति : मंत्री मिथिलेश

On: August 14, 2024 1:44 PM
---Advertisement---

मंत्री ने किया मेराल प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंवाद

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि मैं जनता के बीच रहकर जनता के लिए राजनीति करता हूं। मैं निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि जनसेवा के लिए राजनीति करता हूं। मंत्री श्री ठाकुर बुधवार को मेराल प्रखंड के विभिन्न गावों में आयोजित संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में जो भी समस्याएं हैं वह किसी जनता की नहीं बल्कि मेरी अपनी समस्या है। जनता का सेवा एवं क्षेत्र का विकास करना ही मेरा कर्म व धर्म है।

आज तक मैं झूठ एवं फरेब का सहारा लेकर राजनीति या कोई भी काम करना नहीं सीखा है। पूरी इमानदारी के साथ कार्य करता हूं। आज उसी का परिणाम है कि सबसे पिछड़े जिले का उदाहरण बन चुका गढ़वा अब विकसित जिलों में शुमार है। उन्होंने कहा कि गढ़वा को और आगे ले जाने के लिए जनता का सहयोग एवं आशीर्वाद की जरूरत है। गढ़वा के लोग अगले विधानसभा चुनाव में सोच समझ कर मतदान करें और क्षेत्र का विकास व जनता का सेवा करने वाले को ही प्रतिनिधि चुनें। ताकि आने वाले समय में गढ़वा और बेहतर बन सके।

बुधवार को मंत्री श्री ठाकुर ने मेराल प्रखंड में मेराल पश्चिमी पंचायत के मकुना टोला विद्यालय के समीप, बाजार टोला शेड में छःआना टोला तालाब के समीप, मेराल पूर्वी पंचायत के ईदगाह टोला में ईदगाह के समीप, चरका पत्थर मस्जिद के समीप, मुड़ल टोला शिव मंदिर के समीप, पुरबारा टोला में बड़का खलिहान के समीप तथा बस स्टैंड में अंबेडकर चौक के समीप आयोजित जनसंवाद में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मंत्री ने कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया। साथ ही शेष समस्याओं का यथाशीघ्र निदान करने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ मंत्री को माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया।

मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, दीपमाला, अतहर अली, मजमुद्दीन अंसारी, राही, अनुज प्रसाद, प्रमोद महाजन, नाथुन राम, जगजीवन राम, विनोद चौधरी, रामसागर मेहता, अरविंद महतो, अशोक राम, मुन्ना राम, यासीन अंसारी, मनदीप सिंह, अली शेर अंसारी, चंदा देवी, सूर्य प्रकाश, राजेश बैठा, सहबाज अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now