---Advertisement---

काश! डुगडुगी बजने का भय या मामले का उद्भेदन करने का जुनून हर थानेदार में होता!

On: June 18, 2023 4:26 PM
---Advertisement---

चौबीस घंटे में चोरी का माल बरामद,पीड़ित परिवार ने उलीडीह थाना के प्रभारी व भाजपाई विकास को किया सम्मानित

जमशेदपुर:बीते दिन मानगो राजेंद्र नगर के भगवान नगर में रहने वाले शंभू कुमार झा के घर में चोरों ने रात को घर में प्रवेश कर एलसीडी टीवी, म्यूजिक सिस्टम, बैटरी चलित स्कूटी, के साथ-साथ घरेलू उपकरण चोरी करके ले गए थे । शंभू कुमार झा ने मामला की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया था । सूचना मिलते ही अहले सुबह भाजपा नेता विकास सिंह शंभू कुमार झा के घर जाकर चोरी की घटना की निंदा करते हुए मामले की जानकारी जिला प्रशासन के साथ-साथ उलीडीह थाना को देते हुए कहा था कि 24 घंटे के अंदर अगर चोरी का माल बरामद नहीं हुआ तो डुगडुगी बजाकर थाना के समीप हल्ला बोल का कार्यक्रम किया जाएगा । लेकिन जिला प्रशासन ने कड़ी मशक्कत करके मात्र 24 घंटे में ही चोरी का सारा सामान बरामद करके चमत्कार करने का काम किया सामान के बरामद होने के बाद शंभू कुमार झा के पत्नी के आंखों में खुशी के आंसू आ गए उन्होंने सबसे पहले भाजपा नेता विकास सिंह को मिठाई और फूल का गुलदस्ता देकर धन्यवाद दिया।

विकास सिंह ने शंभू कुमार झा को बताया कि गुलदस्ता और धन्यवाद के असली हकदार उलीडीह थाना के प्रभारी सोनू कुमार हैं शंभू कुमार झा की पत्नी के साथ पूरा परिवार विकास सिंह के सामने थाना प्रभारी को गुलदस्ता देते हुए चोरी चोरी में गए सामान को बरामद करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया।

अच्छे कार्य करने वाले को प्रोत्साहित करने से मनोबल बढ़ने के साथ समाज में अच्छा संदेश: विकास सिंह

थाने में उपस्थित भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा अच्छे कार्य करने वाले को प्रोत्साहित करने से उनका मनोबल बढ़ने के साथ-साथ समाज में एक अच्छा संदेश जाता है इसी के साथ आज हम सभी ने थानेदार को अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया । मौके में राम कुमार कुशवाहा, मनोज ओझा, महेंद्र कालिंदी, राजा सिंह उपस्थित थे ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जमशेदपुर प्रखंड:‘सरकार आपके द्वार’ शिविर में जमा मंईया योजना आवेदनों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों से की गई वार्ता

सीजीपीसी का दोबारा प्रधान बने भगवान सिंह को सम्मानित किया गया

जुगसलाई की जन समस्याओं को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जुगसलाई नगर परिषद कार्यपालक अभियंता को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा

पोटका के 20 पंचायतों में टाटा स्टील के सीएसआर से स्थाई नागरिक सुविधा देने की मांग विधायक संजीव सरदार ने वि०स० में उठाई

संथाली की घोर उपेक्षा 25 वर्षों में भी वि०स० के मुख्य द्वार पर झारखंड विधानसभा संथाली भाषा में नहीं लिखा गया