Haris Rauf suspended for two matches: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान हुई घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपना फैसला सुना दिया है। आईसीसी की आधिकारिक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ पर दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि भारत के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30% जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट दिए गए हैं।
यह निर्णय एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रैफरी के सदस्यों द्वारा की गई सुनवाई के बाद सामने आया। 14 और 28 सितंबर को खेले गए हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैचों की सुनवाई अनुभवी मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने की थी।
रऊफ को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन पर पहले मैच फीस का 30% जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट लगाए गए थे। इस फैसले के बाद उनके कुल डिमेरिट अंक चार हो गए, जिसके चलते उन्हें 4 और 6 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पाकिस्तानी वनडे मैचों से निलंबित कर दिया गया।
क्रिकेट जगत में भारत-पाक भिड़ंत हमेशा रोमांच और तनाव से भरी होती है, और इस बार भी मैदान पर बढ़ते तनाव ने आईसीसी को सख़्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। निर्णय के बाद दोनों बोर्ड्स और खिलाड़ियों से पेशेवर रवैये की उम्मीद जताई गई है।
एशिया कप विवाद पर ICC का फैसला: हारिस रऊफ पर दो मैचों का बैन, सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना














