---Advertisement---

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

On: October 25, 2025 11:04 PM
---Advertisement---

पटना: बलिया से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद सनातन पांडे ने बिहार चुनाव को लेकर एक बयान दिया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि “छपरा, आरा और सीवान के बिना उत्तर प्रदेश के लड़के कुंवारे रह जाएंगे”, साथ ही मतदाताओं से “दहेज के लिए वोट देने और महागठबंधन को जिताने” का आग्रह किया। उनके इस बयान को भाजपा ने महिला विरोधी बताते हुए सपा की मानसिकता पर सवाल उठाया।

सांसद सनातन पांडे बिहार में महागठबंधन के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं। शनिवार को उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश और बिहार का रिश्ता बेटी जैसा है, यानी शादी के रूप में जुड़ा हुआ। इसके बाद उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार के कुछ जिले छपरा, आरा और सीवान के बिना राज्य के आधे से अधिक लड़के कुंवारे रह जाएंगे। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वह बिहार में जाकर मतदाताओं से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।

इसके अलावा, जब उनसे बिहार में माफिया उम्मीदवारों के समर्थन के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “सांसद का बेटा सांसद ही बने, यह ज़रूरी नहीं है। माफिया का बेटा भी माफिया ही होना चाहिए… हम अपराध-ग्रस्त बिहार को अपराध-मुक्त बनाने जा रहे हैं।” उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

सपा इस बार बिहार में महागठबंधन का समर्थन कर रही है। पार्टी ने महागठबंधन के प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और आजम खान जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

भाजपा ने सनातन पांडे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा में “ये हमारे लड़के हैं, गलतियां हो जाती हैं” जैसी मानसिकता दिखाई दे रही है। वहीं, विपक्ष और महिला अधिकार संगठन इसे महिला विरोधी और समाज के लिए अपमानजनक बयान मान रहे हैं।

यह विवाद अगले कुछ दिनों तक बिहार चुनावी माहौल को और गरमाएगा, क्योंकि सपा अपने स्टार प्रचारकों के साथ महागठबंधन की ओर से प्रचार में जोर देने वाली है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now