ख़बर को शेयर करें।

हजारीबाग: कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी ने भरोसा जताया और सदर विधानसभा की जनता ने 15 दिन की अल्प अवधि में लगभग 55000 वोट देकर उपविजेता का आशीर्वाद दिया। कांग्रेस पार्टी एवं हजारीबाग के जनता का आशीर्वाद अविस्मरणीय है।

उक्त बातें हजारीबाग स्थित कुशवाहा भवन में कांग्रेस उपविजेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में मैं लगातार पिछले पांच  से सर्व धर्म के हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों के सुख-दुख का हिस्सा रहा हूं। जिला टोल संयोजक के रूप में टोल आंदोलन जीत कर संपूर्ण जिला वासियों के प्राइवेट गाड़ियों एवं सदर इचाक और पदमा के व्यावसायिक वाहनों को टैक्स से छूट दिलाया तेल ब्लास्ट प्राकृतिक आपदा अमृत परिवार के अस्तित्व को मुआवजा दिलाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कोरोना काल में 2 वर्षों तक कोविड कंट्रोलर के रूप इलाज एवं  काउंसलिंग कर लोगों को जागरूक किया हो। यही वजह है आज लोगों का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है।  इसलिए मैं सदर विधानसभा का दावेदार हूं लोगों के प्यार और आशीर्वाद में सदर विधानसभा में जीत का परचम लहराऊंगा। कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने भी कहा कि डॉ आरसी मेहता लगातार जनसेवा कर रहें हैं जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। एडवोकेट विष्णु दयाल कुशवाहा ने कहा की इस बार कुशवाहा समाज आरसी मेहता के साथ है  टिकट मिलने पर जीत निश्चित है।

मौके पर मारखम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सीपी दांगी, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो बिके मेहता, प्रो डॉ भूवनेश्वर महतो, कुशवाहा समाज के सलाहकार देव नंदन कुशवाहा, एडवोकेट विष्णु दयाल कुशवाहा, मार्खम कॉलेज के प्रिंसिपल श्रीमती संध्या प्रेम कुशवाहा, विधि प्रकोष्ठ के संजय रविदास एआईपीसी के वीरेंद्र सिंह मौलाना मुख्तार, किसान नेता राजेंद्र महतो दलित नेता सुदर्शन भुइयां रामचंद्र राम राकेश गुप्ता कांग्रेस नेता ललन बक्शी मौलाना अजमल खान आलोक सिंह रोजी कुजूर अरविंद रविदास भोला पांडे तुलसी मंडल सहित दर्जन लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *