---Advertisement---

“रांची में रहना है तो सुधार लें काम”, झारखंड के DGP ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

On: August 3, 2024 10:39 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एसएसपी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईजी, डीआईजी, एसएसपी, डीएसपी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी ने कहा कि हम अनुपम कच्छप हत्याकांड की जांच कर रहे हैं। दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा अपना छोटा भाई को मारा गया है, इसलिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि रांची में रहना है तो कार्यशैली सुधारें। उधर बैठक में जाने से पूर्व उन्होंने रिम्स पहुंचकर अनुपम कच्छप के परिजनों से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया। इसके अलावा उन्होंने वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और कार्रवाई तेज करने का आदेश दिया।

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस की वर्किंग स्टाइल को सुधारने का प्रयास करेंगे। अगर हमारी तरफ से भी कोई कमी है तो उसे भी हम देखेंगे। हमें पुलिस को लेकर कई शिकायतें मिलती रहती हैं। अभी ही मैं सभी अधिकारियों को चेतावनी दे रहा हूं कि रांची में रहना है तो अपनी वर्किंग स्टाइल सुधारें।अन्यथा उनके ऊपर भी कारवाई होगी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक दारोगी की गोली मारकर हत्या कर दी. उनका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया है. वह स्पेशल ब्रांच में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. ये वारदात उस वक्त हुई जब वे रात को डिनर करके लौट रहे थे.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें